By
On:

Mp news:फारेस्ट चौकी से ट्रैक्टर लेकर फरार,संभागीय उड़नदस्ता प्रभारी ने लिखाई रिपोर्ट

Mp news : फारेस्ट चौकी से ट्रैक्टर लेकर फरार,संभागीय उड़नदस्ता ...

[post_dates]

akvlive.in

[featured_caption]

Mp news : फारेस्ट चौकी से ट्रैक्टर लेकर फरार,संभागीय उड़नदस्ता प्रभारी ने लिखाई रिपोर्ट

Mp news : जलाऊ लकड़ी से भरे जपत ट्रैक्टर को फारेस्ट चौकी करकेली से लेकर दबंग फरार हो गए है,इस दौरान वन कर्मियों और दबंगों के बीच काफी देर तक धक्का मुक्की और जोरजबरदस्ती की भी खबर है।

हालांकि सोमवार की सुबह करीब 11 बजे हुई इस घटना के बाद वन अधिकारियों ने नोरोजाबाद थाने में पूरे मामले की लिखित शिकायत दी है। जिस पर पुलिस ने करकेली निवासी नरेंद्र सिंह के विरुद्ध अपराध क्रम 12/25 धारा 132,121(1),3(5) के तहत प्रकरण पँजिबद कर मामले को विवेचना में लिया है। इस मामले में बताया जाता है कि संभागीय उड़नदस्ता प्रभारी वन क्षेत्र के निरीक्षण पर थे।

इसी दौरान ग्राम बरही के समीप ट्रैक्टर से लोड जलाऊ लकड़ी मिली,जिस पर उड़नदस्ता प्रभारी ने ज़रूरी दस्तावेज मांगे,न होने की दशा में करकेली स्थित फारेस्ट चौकी पर लोड ट्रैक्टर जपत कर खड़ा करा लिया गया। बताया जाता है कि इसी बीच दूसरे वाहन से और लोग फारेस्ट चौकी पहुंचे,और विवाद की स्थिति निर्मित कर जपत ट्रैक्टर को लेकर मौके से भाग गए।

बताया जाता है कि कार्यवाही के दौरान संभागीय उड़नदस्ता प्रभारी एसपी त्रिपाठी उप वन क्षेत्रपाल,सुरेंद्र सिंह उपवन क्षेत्रपाल,प्रिंस मिश्र वन रक्षक,भूरा बैगा व नरेंद्र सिंह दाहिया वाहन चालक,मुराद खान वन रक्षक,राम रहीश पटेल व चूड़ामणि शुक्ला स्थायिकर्मी मौजूद रहे है।

akvlive

मैं पवन शुक्ला मै 5 सालों से लगातार पत्रकारिता के फील्ड में काम कर रहा हूं। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया सहित डिजिटल मीडिया में काम कर रहा हूं। मध्य प्रदेश की तत्कालीन खबरों के साथ भारत की प्राचीनता और हिस्ट्री के बारे में लिखना पसंद करता हूं।
akvlive.in
मैं पवन शुक्ला मै 5 सालों से लगातार पत्रकारिता के फील्ड में काम कर रहा हूं। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया सहित डिजिटल मीडिया में काम कर रहा हूं। मध्य प्रदेश की तत्कालीन खबरों के साथ भारत की प्राचीनता और हिस्ट्री के बारे में लिखना पसंद करता हूं।

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें AKVLive पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अकेवी लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें