By
Last updated:

Mp News :चायनीज मांझे ने बना दिया अंशुल को सूर्पनखा

चाइनीज मांझे की चपेट में आने से बाइक से जा ...

[post_dates]

akvlive.in

[featured_caption]

चाइनीज मांझे की चपेट में आने से बाइक से जा रहे डॉक्टर की कटी नाक, लगे 10 टांके, एसपी ने चाइनीज मांझे का उपयोग करने वालो पर कही कार्रवाई की बात

Mp News: बैतूल में चाइनीज मांझे की चपेट में आने से बाइक से जा रहे एक डॉक्टर की नाक कट गई। जिससे उसकी नाक पर 10 टांके लगे। वही बैतूल एसपी निश्चल झारिया ने चाइनीज मांझे का उपयोग करने वालो पर कार्रवाई की बात कही है। एसपी ने वीडियो जारी कर चाइनीज मांझे का उपयोग करने वालो, बेचने एवं परिवहन करने वालो पर कड़ी कार्रवाई की बात कही।प्राप्त जानकारी के अनुसार इटारसी निवासी डॉक्टर अंशुल गुप्ता बाइक से बैतूल जिले के शोभापुर कॉलोनी सारनी जा रहे थे। इसी दौरान घोड़ाडोंगरी तहसील के सलैया गांव में बाइक के सामने अचानक पतंग का चाइनीज मांझा आ गया। जिससे चाइनीज मांझा की चपेट में आने से डॉक्टर अंशुल गुप्ता की नाक कट गई। लोगों ने उन्हें तत्काल ही बगडोना के एक निजी क्लीनिक पर पहूंचाया। जहां उपचार के दौरान उसकी नाक में 10 टांके लगाए गए।

 

सारनी पुलिस से की शिकायत

 

Mp News:डॉक्टर अंशुल गुप्ता ने बताया कि ये निजी काम से इटारसी से शोभापुर कॉलोनी सारनी बाइक से आ रहा था। सलैया गांव में चाइनीज मांझे की चपेट में आने से नाक कट गई। जिसमे 10 टांके लगे हैं। वही सारनी पुलिस से मामले की शिकायत की है।

मकर संक्रांति पर्व पर कानून व्यवस्था और नागरिक सुरक्षा हेतु विशेष दिशा-निर्देश जारी

 

Mp News: बैतूल जिले में मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर शांति और सौहार्द बनाए रखने तथा नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस अधीक्षक श्री निश्चल एन. झारिया द्वारा विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक श्री निश्चल एन. झारिया ने कहा, “मकर संक्रांति का त्योहार बैतूल जिले में शांति और उत्साह के साथ मनाया जाए, यह हमारी प्राथमिकता है। चाइनीज़ मांझे के उपयोग से बचकर, तालाबों और नदियों के पास सावधानी बरतें और एक सुरक्षित एवं खुशहाल पर्व मनाएं।”

 

 

user1

मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।
akvlive.in
मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें AKVLive पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अकेवी लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें