By
On:

Mp news:पूर्व विधायक ने आखिर क्यों पाले थे चार मगरमच्छ

Mp news : तीन की तलाश थी लेकिन मिले चार ...

[post_dates]

akvlive.in

[featured_caption]

Mp news : तीन की तलाश थी लेकिन मिले चार मगरमच्छ

पूर्व विधायक के आवास पर आईटी छापे में मिली थी जानकारी

Mp news : बीजेपी के पूर्व विधायक के यहां से वन विभाग के रेस्क्यू दल को चार मगरमच्छ मिले है। लगातार दो दिन तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन में दुर्गावती अभ्यारण्य के रेस्क्यू दल उत्तर एवं दक्षिण वन मंडल की टीमों ने कुल चार मगरमच्छों का रेस्क्यू किया है। दो मगरमच्छ शुक्रवार को पकड़े गए थे तथा 2 को शनिवार के दिन पकड़ा गया।

रेस्क्यू किए गए इन मगरमच्छों को वन विभाग द्वारा सुरक्षित नदी में छोड़ा जाएगा

Mp news : पूर्व विधायक हरवंश राठौर के आवास परिसर में बने कुंड नुमा छोटे तालाबों से रेस्क्यू किए गए मगरमच्छ वीरांगना रानी दुर्गावती टाईगर रिजर्व टीम अपने साथ लेकर रवाना हो गई है। इन्हें भी रिजर्व एरिया की बामनेर नदी में देर रात छोड़ दिया जाएगा। जहां शुक्रवार को पकड़े गए मगरमच्छों को छोड़ा गया था शनिवार को चली कार्यवाही में रेस्क्यू किए गए मगरमच्छ 6 से 7 फीट लंबे बताए जा रहे हैं।

गौरतलब हो कि विगत दिनों आयकर विभाग द्वारा सागर में तीन स्थानों पर छापामार कार्यवाही की थी। जिनमे से एक बीजेपी के पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर के आवास पर मगरमच्छ होने की जानकारी आयकर विभाग ने वन विभाग को दी थी। जिस पर वन विभाग ने कार्यवाही करते हुए इन मगरमच्छों को रेस्क्यू किया है।

शुक्रवार को हुई कार्रवाई के दौरान जहां से दो मगरमच्छों को रेस्क्यू किया गया था उस कुंड में अधिक गहराई होने से उसमें से वन अमला दो मगरमच्छ पकड़ पाया। वन विभाग को अंदेशा था कि अभी इस जगह ओर भी मगर मच्छ हो सकते है।

शनिवार को फिर वन विभाग की रेस्क्यू टीम मगरमच्छों को तलाशने पहुंची और दो अन्य मगरमच्छ पकड़े गए। जिनका मेडिकल परीक्षण कराकर उन्हें सुरक्षित नदी में छोड़ा जाएगा।

पूर्व विधायक के आवास परिसर से मगर मच्छ पकड़ने की कवायद में शुक्रवार को जहां गहमागहमी रही। वही शनिवार की कार्यवाही पूरी तौर पर गोपनीय तरीके से की गई इस दौरान बंगले के अंदर मीडिया सहित किसी अन्य को नहीं जाने दिया गया। इस कार्यवाही के दौरान वन विभाग का अमला भी भारी दबाव में दिखा। इस पूरे मामले पर वन अमले के छोटे बड़े कोई भी अफसर कुछ भी जानकारी देने से बच रहे है।

akvlive

मैं पवन शुक्ला मै 5 सालों से लगातार पत्रकारिता के फील्ड में काम कर रहा हूं। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया सहित डिजिटल मीडिया में काम कर रहा हूं। मध्य प्रदेश की तत्कालीन खबरों के साथ भारत की प्राचीनता और हिस्ट्री के बारे में लिखना पसंद करता हूं।
akvlive.in
मैं पवन शुक्ला मै 5 सालों से लगातार पत्रकारिता के फील्ड में काम कर रहा हूं। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया सहित डिजिटल मीडिया में काम कर रहा हूं। मध्य प्रदेश की तत्कालीन खबरों के साथ भारत की प्राचीनता और हिस्ट्री के बारे में लिखना पसंद करता हूं।

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें AKVLive पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अकेवी लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें