By
Last updated:

RuPay और Visa Card में क्या अंतर है? कौन सा कार्ड होता है बेहतर

क्या आपको RuPay और Visa Card के बीच का पता ...

[post_dates]

akvlive.in

RuPay और Visa Card में क्या अंतर है? कौन सा कार्ड होता है बेहतर

[featured_caption]

क्या आपको RuPay और Visa Card के बीच का पता है अंतर कौन है कार्ड है बेस्ट

फ्रेंड्स लगातार डिजिटल करण की ओर बढ़ रहे हमारे देश में एटीएम कार्ड का उपयोग करना एक सामान्य बात हो गई है.लेकिन कभी-कभी आपके हाथ में रुपए कार्ड होता है तो कभी विजा कार्ड होता है.यह कार्ड आप बैंक के द्वारा प्राप्त करते हैं लेकिन आज आप जानेंगे दोनों कार्डों में क्या अंतर होता है और कौन सा कार्ड आपके लिए बेस्ट है

भारत में बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था का सबसे बड़ा कारण है कि भारतवासियों ने समय-समय पर आने वाली आधुनिक टेक्नोलॉजी को भी अडॉप्ट किया है.हमारे देश में कोरोना काल के दौरान से लेनदेन का जिला कारण डिजिटलीकरण बड़ी तेजी से बढ़ा है.आजकल हर छोटे बड़े लेनदेन में लोग ऑनलाइन पैसा देना ही पसंद करते हैं. एटीएम कार्ड से भी लेनदेन का चलन अब सामान्य हो चुका है. एटीएम कार्ड वीडियो कुछ सालों पहले गिनती के लोगों पास हुआ करते थे लेकिन आजकल हर व्यक्ति के हाथ में और हर परिवार में हर सदस्य के पास एटीएम कार्ड अलग-अलग मौजूदहैं.कभी-कभी आपके हाथ में एटीएम कार्ड विजा कार्ड होता है या कभी रुपए कार्ड होता हैआज हम जानेंगे कि इन दोनों कार्डों के बीच में क्या अंतर है और कौन सा कार्ड आपके लिए बहुत ही शानदार और बेस्ट है.

Table of Contents

RuPay और Visa Card में अंतर है

RuPay और Visa Card को कहा कहा कर सकते है उपयोग

फ्रेंड से रुपए कार्ड और वीजा कार्ड की अपना एक क्षेत्र है जहां यह बहुत ही आसानी से आपको भुगतान करने में सहयोग का काम करते हैं.फ्रेंड्स आपके हाथ में अगर रुपए कार्ड है तो रुपए कार्ड का उपयोग आप भारत के अंदर भुगतान करने के लिए उपयोग कर सकते हैं.भारत के अंदर आप किसी भी शॉपिंग वेबसाइट हो या कहीं भी रुपए कार्ड से आसानी से भुगतान कर सकते हैं.लेकिन अगर भारत के बाहर की वेबसाइट में अंतरराष्ट्रीय ट्रांजैक्शंस आपको करना है तो यहां आपको रुपे कार्ड काम में नहीं आएगा यह आपको विजा कार्ड की जरूरत पड़ेगी.मतलब साफ तौर पर आप समझ सकते हैं कि रुपे कार्ड आप देसी बाजार में और वीजा कार्ड से आप देसी और विदेशी दोनों बाजार में खरीदारी कर सकते हैं.

RuPay और Visa Card के क्या हिं चार्ज

भारत की नागरिकों के बीच में डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए रुपए कार्ड को प्रमोट किया गयाहै.यही कारण है कि वीजा कार्ड की अपेक्षा इस रुपए कार्ड में प्रोसेसिंग शुल्क बहुत ही काम है.इसलिए भारत के अंदर ऐसे नागरिक जो लगभग भारत के अंदर ही खरीदारी करते हैं उन्हें रूपे कार्ड जारी किया जाता है ताकि वे भारी भरकम चार्ज से बच सके.लेकिन यदि आप अंतरराष्ट्रीय ट्रांजैक्शंस भी करते हैं तब आपको वीजा कार्ड रखना चाहिए.इसके लेनदेन की जो शुल्क है वह रुपए कार्ड से थोड़े ज्यादा हैं.

RuPay और Visa Card क्या है स्पीड

दोनों कार्ड की अगर ट्रांजैक्शन स्पीड की बात की जाए तो आपको जानकर हैरानी होगी कि भले ही रुपए कार्ड से आप देश के अंदर भुगतान कर सकते हैं लेकिन इसकी स्पीड विजा कार्ड की अपेक्षा काफी अधिक होती है.की वीजा कार्ड में लेनदेन की जो स्पीड है वह रुपे कार्ड की तुलना में काम है.

RuPay और Visa Card का कहा हैं बेहतर उपयोग

अगर दोनों कार्डों के प्रचलन की बात की जाए तो दोनों कार्ड अपने-अपने जगह पर प्रचलित हैं.जहां उनका उपयोग बेहतर तरीके से होता है.रुपे कार्ड का प्रचलन ग्रामीण क्षेत्र में बहुत ज्यादा है.क्यों ग्रामीण क्षेत्रों में कम ट्रांजैक्शन करते हैं इसके साथ ही उन्हें इसमें कम चार्ज लगते हैं.वही विजा कार्ड भारत के टियर 1 और टियर 2 शहरों में खूब फेमस है.

RuPay और Visa Card में कौन है बेस्ट

अब यह सवाल जो हमने शुरुआत में आपसे किया था कि दोनों कार्ड में कौन से कार्ड आपके लिए बेहतर हैं.तो आपने देखा होगा कि उपयोग के हिसाब से दोनों कार्ड आपके लिए बेहतर है.सवाल यह है कि आप किस तरह के ट्रांजैक्शंस करते हैं.लेकिन अगर बेहतर कार्ड की बात की जाए तो रुपे कार्ड आपके लिए भारत के अंदर उपयोग करने के लिए बहुत ही बेस्ट कार्ड है.क्योंकि इसमें चार्ज भी बहुत कम लगते हैं.इसके साथ ही इसकी स्पीड विजा कार्ड से भी ज्यादा है.तेरी या भारत के अंदर ट्रांजैक्शंस करना चाहते हैं और चार्ज कम देना चाहते हैं और स्पीड ज्यादा चाहते हैं तो आपके लिए वीजा कार्ड की वजह रुपए कार्ड बहुत ही बेस्ट कार्ड साबित हो सकता है.लेकिन आपके पास ऐसे भी काम है जिसमें आपको अंतरराष्ट्रीय ट्रांजैक्शंस करने पड़ते हैं उन तमाम कामों के लिए आपको विजा कार्ड ही लेना पड़ेगा.वीजा कार्ड में भी आपको जब आप इसे अंतरराष्ट्रीयट्रांजैक्शंस के लिए इस्तेमाल करते हैं आपको विजा कार्ड में सुविधा और सुरक्षा भी एक्स्ट्रा मिल जाती हैं.

editorakvlive

मैं पवन शुक्ला मै 5 सालों से लगातार पत्रकारिता के फील्ड में काम कर रहा हूं। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया सहित डिजिटल मीडिया में काम कर रहा हूं। मध्य प्रदेश की तत्कालीन खबरों के साथ भारत की प्राचीनता और हिस्ट्री के बारे में लिखना पसंद करता हूं।
akvlive.in
मैं पवन शुक्ला मै 5 सालों से लगातार पत्रकारिता के फील्ड में काम कर रहा हूं। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया सहित डिजिटल मीडिया में काम कर रहा हूं। मध्य प्रदेश की तत्कालीन खबरों के साथ भारत की प्राचीनता और हिस्ट्री के बारे में लिखना पसंद करता हूं।

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें AKVLive पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अकेवी लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें