By
Last updated:

पाना है 10 लाख 70 हजार इस सरकारी स्कीम में जमा कर दीजिए सिर्फ ₹15000 | Post office RD Scheme

Post office RD Scheme: फ्रेंड्स निवेश करने और बचत करनेजब ...

[post_dates]

akvlive.in

पाना है 10 लाख 70 हजार इस सरकारी स्कीम में जमा कर दीजिए सिर्फ ₹15000

[featured_caption]

Post office RD Scheme: फ्रेंड्स निवेश करने और बचत करनेजब आप मार्केट में जाते हैं तो आपके पास में बहुत से लोक लुभावना वादे करती हुई प्राइवेट कंपनी भी नजर आती हैं.कम समय में आपकोज्यादा रिटर्न देने का लालच देकर के कभी-कभी आपके पैसे भी कई फर्जी कंपनियां हड़प जातीहैं.लेकिन आज हम आपको जो प्लान बताने जा रहे हैं वह कोई भीप्राइवेट कंपनी का ना हो करके देश की जानी-मानी सेविंग स्कीम को प्रमोट करने वाले पोस्ट ऑफिस का है.जी हां आप सही सुन रहे हैं आज हम आपके पोस्ट ऑफिस में निवेश करने का इतना सरल और आसान तरीका बताएंगे जिसमें आप मात्र 15000 जमा करके 1070000 का सकते हैं.तो वही डिटेल से जानते हैं कि क्या कुछ है इस प्लान की जानकारी.

Table of Contents

Post office RD Scheme

आज के दौर में निवेश करने से पहले सबसे पहले यह देखना चाहिए कि आपकी संस्थान में पैसा लगा रहे हैं.क्योंकि जल्द पैसा वापस करने वाले और ज्यादा पैसा वापस करने वाले आपकी मूल पेज को ही वापस कर पाएंगे या नहीं कर पाएंगे यह संशय की स्थिति बनी रहती है.आज इस आर्टिकल में आपको पोस्ट ऑफिस की एक बहुत ही बेहतरीन और बहुत ही शानदार स्कीम के बारे में बताएंगे जिसमें आप देखेंगे कि आप कैसे कम पैसे मेंजमा करके आप एक शानदार पैसा अपने भविष्य के लिए बना सकते हैं.

मिलेगा शानदार ब्याज दर

फ्रेंड्स जिस पोस्ट ऑफिस के स्कीम कि हम आपसे चर्चा करने जा रहे हैं यह देश की सबसे चर्चित स्कीम है.इस स्कीम में चाहे वह छोटा व्यापारी हो चाहे बड़ा व्यापारी हो वह अपनी समर्थ है और अपने व्यवसाय के हिसाब से इसमें इन्वेस्टमेंट करके बहुत ही तगड़ा मुनाफा प्राप्त करता है.बात अगर इस स्कीम की ब्याज दर की करें तो इसमें आपको 6.7% का ब्याज पोस्ट ऑफिस प्रदान करती है.इस पेज को लेना बहुत ही सरल है और बहुत ही आसान तरीके से पोस्ट ऑफिस में चोटी का अमाउंट आपके खाते में क्रेडिट कर देती है.5 साल का यह निवेश आपको लखपति बना देता है.

₹15000 की निवेश बना देगा मालामाल

चलिए इस प्लान में चर्चा कर लेते हैं कि अगर आप इसमें कितना इन्वेस्टमेंट करेंगे तो आपको 5 साल में एक बड़ा अमाउंट मिलेगा.एक उदाहरण के लिए अगर आप पोस्ट ऑफिस की इस रिकरिंग डिपॉजिट की इसकी में ₹15000 प्रति महीने रुपए जमा करते हैं तो आप 1 साल में 180000 जमा कर पाते हैं.वहीं 5 साल में कल आपके द्वारा जमा की गई राशि 9 लख रुपए हो जाती है.

पोस्ट ऑफिस इस RD की स्कीम में आपको 6.7% का ब्याज प्रदान करती है तो कुल मिलाकर के मैच्योरिटी के समय आपको 10 लाख 70 हजार 492 रुपए आपके हाथ में आते हैं.खाने का मतलब यह है कि आपको 1 लाख 70 हजार 492 रुपएरुपए ब्याज के तौर पर आपको पोस्ट ऑफिस वापस करता है.

निवेश करने में रखें यह ध्यान

पोस्ट ऑफिस की रोड स्कीम में ऐसा नहीं है कि आप सिर्फ ₹15000 महीना ही जमा करें अगर आपका व्यवसाय छोटा है और आप अगर ग्रहणी भी है तो आप इसमें कम से कम 1 साल का 2 साल का या 5 साल का खाता खुलवा सकते हैं.और हर महीने आप ₹100 के निवेश से भी इस खाते को प्रारंभ कर सकते हैं.फ्रेंड्स कहीं भी इन्वेस्टमेंट करने से पहले उसकी जानकारी अच्छी तरीके से प्राप्त कर लें ताकि आपके साथ में आर्थिक फर्जीवाड़ा नाहो.

Post office RD Scheme: ₹15,000 जमा करने पर मिलेंगे 10 लाख 70 हजार रुपए (chinmayathv.org)

editorakvlive

मैं पवन शुक्ला मै 5 सालों से लगातार पत्रकारिता के फील्ड में काम कर रहा हूं। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया सहित डिजिटल मीडिया में काम कर रहा हूं। मध्य प्रदेश की तत्कालीन खबरों के साथ भारत की प्राचीनता और हिस्ट्री के बारे में लिखना पसंद करता हूं।
akvlive.in
मैं पवन शुक्ला मै 5 सालों से लगातार पत्रकारिता के फील्ड में काम कर रहा हूं। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया सहित डिजिटल मीडिया में काम कर रहा हूं। मध्य प्रदेश की तत्कालीन खबरों के साथ भारत की प्राचीनता और हिस्ट्री के बारे में लिखना पसंद करता हूं।

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें AKVLive पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अकेवी लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें