ग्वालियर जिले के डबरा इलाके में रहने वाली एक विवाहिता की इंस्टाग्राम और फेसबुक आईडी हैक करके मोनू नामक कोई हैकर उन्हें लगातार रिश्तेदारों के साथ फोटो को मार्फिंग करके अश्लील वीडियो बनाकर भेज रहा है। इससे उनका पारिवारिक जीवन संकट में पड़ गया है ।वही नजदीकी रिश्तेदारों समाज में महिला की बदनामी भी हो रही है ।इसकी शिकायत पति पत्नी ने पुलिस अधीक्षक से की है।

पुलिस अफसरों ने महिला की फरियाद सुनने के बाद उसे डबरा संबंधित थाने भेजा है। जहां महिला के मोबाइल की कॉल डिटेल सहित उनके फेसबुक आईडी और इंस्टाग्राम आईडी के साथ जिस आईपी एड्रेस से यह अश्लील मैसेज भेजे जा रहे हैं उसका पता लगाने के निर्देश दिए गए हैं। आशंका है कि महिला का कोई नजदीकी रिश्तेदार अथवा परिचित ही इस तरह की हरकत कर रहा है ।

यह हरकत पिछले चार महीनों से जारी हैं। जिसकी शिकायत को लेकर दोनों पति-पत्नी 4 महीने के भटक रहे हैं लेकिन उनकी कहीं पर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही वही संबंधित थाने पर भी महिला और उसके पति ने कई बार गुहार लगा चुके हैं। यही वजह है कि पति पत्नी को ग्वालियर आकर वरिष्ठ अधिकारियों से मिलकर शिकायत करनी पड़ी।