By
On:

Mandla corruption:37 करोड़ के फर्जी बिल लगाकर 5 ठेकेदारों ने लिया भुगतान

Mandla corruption : 37 करोड़ के फर्जी बिल लगाकर 5 ...

[post_dates]

akvlive.in

[featured_caption]

Mandla corruption : 37 करोड़ के फर्जी बिल लगाकर 5 ठेकेदारों ने लिया भुगतान

मप्र ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण जबलपुर और मण्डला जिले का मामला, ईओडब्ल्यू जबलपुर ने दर्ज की एफआईआर

मण्डला।

Mandla corruption : भ्रष्टाचार एक ऐसा मुद्दा है जो स्थानीय सरकारी संस्थानों की अर्थव्यवस्था को कई तरह से प्रभावित करता है। ऐसा ही मामला महाकौशल क्षेत्र मे सामने आया है। जिसमें आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ मुख्यालय भोपाल मे शिकायत मे बताया गया कि ठेकेदारों ने फर्जी बिल लगाकर करोड़ों रुपए की राशि का भुगतान प्राप्त कर लिया। जानकारी के अनुसार

आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ मुख्यालय भोपाल में प्राप्त शिकायत जिसमें आवेदक द्वारा यह आरोप लगाया गया था कि महाकौशल क्षेत्र के विभिन्न जिलों में अनेक सड़क ठेकेदारों ने सड़क निर्माण कार्य के दौरान डामर के फर्जी बिल लगाकर करोड़ों रूपयों का अवैध रूप से भुगतान प्राप्त कर विभाग एवं शासन को हानि पहुंचाई है।

Mandla corruption : उक्त शिकायत की जांच ईओडब्ल्यू जबलपुर में पदस्थ उप पुलिस अधीक्षक एव्ही सिंह द्वारा की गई। शिकायत में जांच के दौरान संबंधित जिलों के महाप्रबंधक, मप्र ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण अंतर्गत ठेकेदारों द्वारा लगाये गये सड़क निर्माण में डामरों के सत्यापित बिल जिनका भुगतान प्राप्त किया जा चुका है, उनकी प्रति प्राप्त की गई है, जो कि आईओसीएल (इण्डियन आयल कार्पोरेशन लिमिटेड), एचपीसीएल (हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड), बीपीसीएल (भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड) एस्सार एवं नायरा आदि कंपनियों के है।

जिसकी जांच उपरोक्त कंपनियों से कराये जाने पर अनावेदक ठेकेदारों द्वारा लगाये गये बिल बिटुमिन (डामर) की प्रदायकर्ता कंपनी द्वारा जारी करना नहीं पाया गया है, लगाये गये बिल कूटरचित एवं फर्जी पाये गये।

Mandla corruption : ठेकेदार (1) मेसर्स ए.डी. कंस्ट्रक्शन प्रोपराईटर अनिल दुबे एफएफ-2, डीडी काम्पलेक्स, दीनदयाल चैक, विजय नगर थाने के बाजू में, जबलपुर द्वारा दो पैकेज में कुल 36,31,302/-रूपये (छत्तीस लाख, इकतीस हजार, तीन सौ दो रूपये) के बिटुमिन के 07 फर्जी इनवाईस लगाकर विभाग से भुगतान प्राप्त किया।

(2) मेसर्स विश्वकुसुम इन्फ्राटेक प्रोपराईटर अखिलेश मेहता 292-ए, एकता विहार, मदन महल, जबलपुर (म.प्र.) द्वारा कुल 8 पैकेजों में कुल 12,07,13,583/- रूपये (बारह करोड़, सात लाख, तेरह हजार, पांच सौ तेरासी रूपये) के बिटुमिन के कुल 45 फर्जी इनवाईस लगाकर विभाग से भुगतान प्राप्त किया गया।

(3) मेसर्स वैष्णव एसोसियेट प्रोपराईटर धर्मेन्द्र प्रताप सिंह 1017, संजीवनी नगर, जबलपुर (म.प्र.) द्वारा कुल 12 पैकेज में कुल 23,57,39,632/-रूपये (तेईस करोड़, सनतावन लाख, उनतालिस हजार छः सौ बत्तीस रूपये) के बिटुमिन के कुल 42 फर्जी इनवाईस लगाकर मध्यप्रदेश सड़क विकास प्राधिकरण जबलपुर से भुगतान प्राप्त किया गया।

(4) मेसर्स लाल बहादुर यादव प्रोपराईटर लाल बहादुर यादव, रेलवे स्टेशन रोड, दादा धनीराम वार्ड, महाराजपुर, मण्डला द्वारा कुल 2 पैकेज में कुल 79,94,821/- रूपये (उनयासी लाख, चैरानवे हजार, आठ सौ इक्कीस रूपये) के बिटुमिन के 6 फर्जी इनवाईस लगाकर बिटुमिन कार्य का भुगतान मध्यप्रदेश सड़क विकास प्राधिकरण, मण्डला से प्राप्त किया गया है।

(5) मेसर्स अब्दुल अजीज प्रोपराईटर अब्दुल अजीज, जबलपुर रोड, संत निरंकारी भवन के बाजू में, बिंझिया मण्डला (म.प्र.) द्वारा 2 पैकेज में कुल 21,99,332/- रूपये (इक्कीस लाख, निन्यानवें हजार, तीस सौ बत्तीस रूपये) के बिटुमिन के 3 फर्जी इनवाईस लगाकर मध्यप्रदेश सड़क विकास प्राधिकरण, मण्डला से भुगतान प्राप्त किया गया।

Mandla corruption : इस प्रकार पांच सड़क निर्माण ठेकेदारों ने कूटरचित दस्तावेजों के माध्यम से कुल 37 करोड़ के फर्जी बिटुमिन बिल लगाकर मध्यप्रदेश सड़क विकास प्राधिकरण से भुगतान प्राप्त कर शासन को आर्थिक क्षति पहुंचाई। सम्पूर्ण जांच उपरांत शिकायत पत्र मंे लगाये गये आरोप प्रमाणित पाये जाने से अनावेदक ठेकेदार

(1) मेसर्स ए.डी. कंस्ट्रक्शन प्रोपराईटर अनिल दुबे एफएफ-2, डीडी काम्पलेक्स, दीनदयाल चैक, विजय नगर थाने के बाजू में, जबलपुर (म.प्र)

(2) मेसर्स विश्वकुसुम इन्फ्राटेक प्रोपराईटर अखिलेश मेहता 292-ए, एकता विहार, मदन महल, जबलपुर (म.प्र.)

(3) मेसर्स वैष्णव एसोसियेट प्रोपराईटर धर्मेन्द्र प्रताप सिंह 1017, संजीवनी नगर, जबलपुर (म.प्र.)

(4) मेसर्स लाल बहादुर यादव प्रोपराईटर लाल बहादुर यादव, रेलवे स्टेशन रोड, दादा धनीराम वार्ड, महाराजपुर, मण्डला (म.प्र.),

(5) मेसर्स अब्दुल अजीज प्रोपराईटर अब्दुल अजीज, जबलपुर रोड, संत निरंकारी भवन के बाजू में, बिंझिया, जिला मण्डला (म.प्र.)़ के विरूद्ध धारा 420, 467, 468, 471 भा.दं.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया हैं।

akvlive

मैं पवन शुक्ला मै 5 सालों से लगातार पत्रकारिता के फील्ड में काम कर रहा हूं। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया सहित डिजिटल मीडिया में काम कर रहा हूं। मध्य प्रदेश की तत्कालीन खबरों के साथ भारत की प्राचीनता और हिस्ट्री के बारे में लिखना पसंद करता हूं।
akvlive.in
मैं पवन शुक्ला मै 5 सालों से लगातार पत्रकारिता के फील्ड में काम कर रहा हूं। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया सहित डिजिटल मीडिया में काम कर रहा हूं। मध्य प्रदेश की तत्कालीन खबरों के साथ भारत की प्राचीनता और हिस्ट्री के बारे में लिखना पसंद करता हूं।

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें AKVLive पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अकेवी लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें